वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक
उत्तम साहू
धमतरी 01 अक्टूबर 2025/ हर साल की तरह इस साल भी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के लिए वन्यप्राणी और जल संरक्षण विषय पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा मानव-हाथी द्वंद अथवा मानव-वन्यप्राणी सह अस्तित्व आदि से संबंधित निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए वनमण्डलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी है।

