मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत धमतरी से 265 श्रद्धालु हुए रवाना
विधायक अंबिका मरकाम ने दिखाई हरी झंडी, दी मंगल यात्रा की शुभकामनाएं
उत्तम साहू
धमतरी/ 27 अक्टूबर 2025 आस्था और श्रद्धा से ओत-प्रोत माहौल के बीच आज धमतरी जिले से 265 श्रद्धालु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत पवित्र काशी विश्वनाथ धाम एवं प्रयागराज त्रिवेणी संगम के दर्शन के लिए रवाना हुए। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन को विशेष रूप से प्रेषित किया गया।
धमतरी रेलवे स्टेशन से रवाना हो रहे तीर्थ यात्रियों को सिहावा विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस अवसर पर उन्होंने यात्रियों की मंगल यात्रा की कामना करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में चल रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना राज्य के वरिष्ठ नागरिकों और श्रद्धालुओं के लिए एक अनुपम सौगात है। यह योजना धार्मिक आस्था, सामाजिक सम्मान और सांस्कृतिक एकता तीनों का संगम है।”
उन्होंने आगे कहा कि शासन द्वारा निःशुल्क यात्रा, भोजन, आवास एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था कर छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज कल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों काशी, प्रयागराज, उज्जैन, हरिद्वार, पुरी, रामेश्वरम आदि के दर्शन का अवसर निःशुल्क प्रदान किया जाता है। यात्रियों की सुरक्षा, आवास और भोजन की पूरी जिम्मेदारी शासन की होती है।
आज की यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, समाज कल्याण विभाग एवं विधायक अंबिका मरकाम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। सभी यात्रियों ने कहा कि इस योजना ने उनके जीवन में आध्यात्मिक संतोष और आत्मगौरव की अनुभूति कराई है।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, रेल प्रशासन के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर विधायक अंबिका मरकाम ने कहा
“मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हमारे बुजुर्गों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का प्रतीक है। मैं सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करती हूँ कि वे इस यात्रा में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, अनुशासन और स्वच्छता की मिसाल प्रस्तुत करें तथा अपने अनुभवों को समाज के साथ साझा करें।”





