कांग्रेस की नौटंकी से जनता परेशान..भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस विकास कार्यों पर कर रही झूठी राजनीति : गौतम बोहरा

0

 

कांग्रेस की नौटंकी से जनता परेशान..भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस..विकास कार्यों पर कर रही झूठी राजनीति : गौतम बोहरा



उत्तम साहू 

नगरी/सिहावा, वरिष्ठ भाजपा नेता गौतम बोहरा ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस अब धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम जैसे हथकंडों के माध्यम से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।

श्री बोहरा ने कहा कि 25 अक्टूबर 2025 को कांग्रेस ने ड्राइवरों के साथ स्टेयरिंग छोड़ आंदोलन कर जनता को अनावश्यक रूप से परेशान किया और अब 28 अक्टूबर 2025 को फिर से चक्काजाम करने की योजना बना रही है। जबकि जिन मांगों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर रही है, उनमें से 90% कार्य पहले ही शासन द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं, और अधिकांश कार्यों की टेंडर प्रक्रिया भी जारी है।

उन्होंने कहा कि सोंढ़ुर नहर एवं नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है तथा जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। भाजपा सरकार विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह गंभीर है। वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए, उसके बाद 2024 और 2025 में लोकसभा और नगरीय चुनावों की वजह से आचार संहिता लागू रहने के कारण विकास कार्यों की गति अस्थायी रूप से प्रभावित रही, परंतु अब सभी स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे।

श्री बोहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास के नाम पर केवल “घड़ियाली आंसू” बहा रही है। पिछली कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों में न तो सड़क बनाई और न ही नहर-नाली निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया। उनकी सरकार का एकमात्र उद्देश्य था  “खजाना खाली करो और भ्रष्टाचार में मस्त रहो।”

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में हैं, कुछ जमानत पर हैं, और कुछ का नंबर लगने वाला हैइसलिए कांग्रेस जनता को भटकाने के लिए ऐसे नाटक कर रही है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि विकास कार्यों में समय लगता है। भाजपा सरकार कोई बच्चा दहेज में नहीं लाई कि तुरंत परिणाम मिल जाएं। समय आने पर हर कार्य पूरा होगा, बस जनता थोड़े सब्र रखे।”

गौतम बोहरा ने कांग्रेस को खुली चुनौती दी है कि यदि कांग्रेस के किसी भी वरिष्ठ नेता को विकास के मुद्दे पर चर्चा करनी है, तो वह सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हैं। “समय और स्थान कांग्रेस तय कर ले, मैं वहां समय पर उपस्थित रहूंगा,” उन्होंने कहा।

अंत में श्री बोहरा ने कहा कि कांग्रेस को नौटंकी और दिखावा छोड़कर प्रदेश के विकास कार्यों में सहयोग करना चाहिए, क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और कांग्रेस का पाखंड ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है।

गौतम बोहरा, वरिष्ठ भाजपा नेता, नगरी–सिहावा, जिला धमतरी (छत्तीसगढ़)

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !