छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन तैयार, प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण
उत्तम साहू
रायपुर, 27 अक्टूबर 2025। राज्योत्सव के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ को मिलने जा रहा है एक और गौरव का प्रतीक — अटल नगर, नवा रायपुर स्थित नव निर्मित भव्य और अत्याधुनिक विधानसभा भवन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 नवंबर को इस भवन का लोकार्पण करेंगे।
नया विधानसभा भवन न केवल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, बल्कि इसमें छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपरा का जीवंत चित्रण भी किया गया है। सदन की छत पर धान की बालियों की कलाकृति प्रदेश की कृषि प्रधान पहचान को दर्शाती है, वहीं भवन के अंदरूनी हिस्सों में प्रयुक्त अधिकांश फर्नीचर बस्तर के शिल्पियों द्वारा निर्मित है।
यह भवन आधुनिक तकनीक और पारंपरिक सौंदर्य का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है, जो आने वाले वर्षों तक छत्तीसगढ़ की गौरवशाली पहचान बनेगा।



