आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 50 लीटर महुआ शराब और 1000 किलो महुआ लाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
उत्तम साहू
नगरी/ धमतरी, 16 अक्टूबर 2025 अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग धमतरी ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। सलोनी (थाना कोरेगांव) क्षेत्र में दबिश देकर विभागीय टीम ने 50 लीटर हाथभट्टी शराब और 1000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया। इस कार्रवाई में एक आरोपी गुहा राम सोरी (आयु 22 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक निशांत साधु (वृत्त-नगरी), आबकारी उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम सिन्हा एवं आशीष ध्रुव के नेतृत्व में की गई। टीम को मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण सामग्री मिली, जिसे मौके पर नष्ट किया गया।
कार्यवाही के दौरान धारा 34(1)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण क्रमांक-01 दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक मुरली सोनी, नगर सैनिक ज्ञानिक ध्रुव, जितेन्द्र कोरे एवं ज्योति बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।
विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में अवैध मदिरा निर्माण एवं बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारीगणों ने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शराब माफिया पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।