महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह कार्यक्रम का भव्य आयोजन
नगरी में हुआ गर्भवती माताओं का गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम
उत्तम साहू नगरी,16 अक्टूबर 2025
परियोजना नगरी में आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विविध गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं, बच्चों एवं गर्भवती माताओं के पोषण, स्वास्थ्य एवं देखभाल के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के तहत गर्भवती माताओं का गोदभराई संस्कार और नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार पारंपरिक तरीके से संपन्न हुआ। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्री महेश गोटा, उपाध्यक्ष श्री ह्रदय साहू, नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्री बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष श्री विकास बोहरा, जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमलता नागवंशी, श्रीमती शशि ध्रुव, श्रीमती मौसमी मंडावी, श्रीमती कलावती मरकाम, पार्षद श्री अश्वनी निषाद, श्री मिक्की गुप्ता, श्रीमती अल्का शाव, श्रीमती टिकेश्वरी साहू, एवं श्री राजा पवार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संतुलित आहार, समय पर टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की नींव हैं। उन्होंने विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए अधिक से अधिक माताओं को पोषण अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सोमेंद्र साहू द्वारा बताया गया कि पूरे माह के दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा, हेल्थ चेकअप कैंप, रेसिपी प्रतियोगिता, न्यूट्रिशन मेले जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण स्तर तक पोषण के महत्व को पहुँचाया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पर्यवेक्षक द्वारा दिया गया।