🚨 दर्दनाक सड़क हादसा – बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत, 5 की मौत
कवर्धा। रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया गांव के पास बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में 5 लोगों ने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो कोलकाता से मध्यप्रदेश की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

