पाली ब्लॉक से निर्भीक पत्रकार ज्ञानशंकर तिवारी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
पाली। निर्भीक और साहसी पत्रकार ज्ञानशंकर तिवारी के जन्मदिन के अवसर पर उनके नूनेरा स्थित निवास पर हर्षोल्लास के साथ समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मुकेश जायसवाल उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के प्रतिष्ठित पत्रकारों सहित, दाऊराम साहू, कृष्ण कुमार अहीर, दानेंद्र प्रताप, कादिर हुसैन,सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक और परिवार जन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
सभी अतिथियों ने पत्रकार ज्ञानशंकर तिवारी के साहसिक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें दीर्घायु और सफल जीवन की शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल रहा और सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की।



