रायपुर में डेढ़ करोड़ की चांदी लूट का राज़फाश

0

 


✦ रायपुर में डेढ़ करोड़ की चांदी लूट का राज़फाश

प्रार्थी ही निकला आरोपी – कर्ज और सट्टे में डूबकर रची झूठी कहानी




रायपुर। राजधानी के सदर बाजार में "डेढ़ करोड़ की चांदी लूट" का मामला आखिरकार फर्जी निकला। पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि लूट की शिकायत दर्ज कराने वाला व्यापारी ही इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड था।


दरअसल, व्यापारी राहुल गोयल अग्रवाल (39 वर्ष, मूल निवासी अलीगढ़, उ.प्र., वर्तमान में सदर बाजार, रायपुर में निवासरत) ने 86 किलो चांदी गायब होने की झूठी रिपोर्ट लिखवाई थी। उसने दावा किया था कि आधी रात को नकाबपोश बदमाश उसके घर घुसे, उसे रस्सियों से बांधकर चांदी लूट ले गए।


पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, गवाहों से पूछताछ हुई, लेकिन "लुटेरों" का कोई अता-पता नहीं मिला। जब व्यापारी के बयान लगातार बदलने लगे, तो पुलिस का शक गहराया। मेडिकल जांच में चोटें भी संदिग्ध पाई गईं।


कड़ाई से पूछताछ करने पर आखिरकार राहुल गोयल टूट गया। उसने स्वीकार किया कि व्यापार में घाटा, कर्ज और सट्टेबाजी में हारे पैसे की भरपाई के लिए यह फर्जी लूट की कहानी गढ़ी थी। चांदी को वह धीरे-धीरे बेच रहा था, जिसकी पुष्टि की जा रही है।


राहुल "चैन फाउंडेशन ऑफ आगरा" नामक कंपनी से जुड़ा हुआ है, जो चांदी का निर्माण करती है। रायपुर में उसका काम ऑर्डर लेना और बिक्री करना था।


फिलहाल पुलिस ने चांदी की बरामदगी और आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !