धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जंगल में जुआ खेलते 9 गिरफ्तार, 2.60 लाख का माल जब्त

0

 

धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जंगल में जुआ खेलते 9 गिरफ्तार, 2.60 लाख का माल जब्त

👉 ड्रोन से की गई रेकी, जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई



              उत्तम साहू दिनांक 6 अक्टूबर 2025

धमतरी पुलिस द्वारा अवैध जुआ गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रूद्री पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए ग्राम बेंदरानवागांव के जंगल क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 09 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से नगद, मोबाइल फोन और वाहन सहित कुल 2 लाख 60 हजार 200 रुपये मूल्य का सामान जप्त किया गया है।



          कार्यवाही का विवरण

थाना रूद्री पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेंदरानवागांव के जंगल क्षेत्र में कुछ व्यक्ति ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। यह इलाका हाथी विचरण क्षेत्र होने के कारण जुआरियों को यह भ्रम था कि पुलिस वहाँ तक नहीं पहुँच पाएगी।  

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए धमतरी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी भागने का प्रयास करने लगे, किंतु सतर्कता के साथ घेराबंदी कर 09 व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।  


      जप्त सामग्री का विवरण

नकद राशि:40,200/- ताश पत्ती का एक बंडल (52 पत्तियां) पीला रंग की तालपत्री (1 नग) मोबाइल फोन: 07 स्मार्टफोन एवं 01 कीपैड मोबाइल (कुल मूल्य ₹1,00,000/-) वाहन: 03 मोटरसाइकिल एवं 01 स्कूटी (कुल मूल्य 1,20,000/-) कुल जप्त संपत्ति:2,60,200/-  

जप्तशुदा रकम एवं सामग्री के संबंध में थाना रूद्री में आरोपियों के विरुद्ध धारा 03(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।


      गिरफ्तार जुआरियों का नाम

1. ऋषभ अजमानी पिता बलजीत अजमानी, उम्र 25 वर्ष, निवासी लालबगीचा, धमतरी।  

2. अनमोल उर्फ सौरभ ज्ञानचंदानी पिता राजू ज्ञानचंदानी, उम्र 25 वर्ष, इतवारी बाजार साई मंदिर के पास, धमतरी।  

3. राजीव मीनपाल पिता गणेश मीनपाल, उम्र 27 वर्ष, आमापारा गौराचौरा के पास, धमतरी।  

4. संतोष सोरी पिता स्व. भन्नूलाल सोरी, उम्र 45 वर्ष, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी श्यामतराई, धमतरी।  

5. संतोष निर्मलकर पिता कल्याण निर्मलकर, उम्र 30 वर्ष, बिलाई माता मंदिर के पास, धमतरी।  

6. मनोज साहू पिता दिनानाथ साहू, उम्र 32 वर्ष, सोरिद डीपोपारा, धमतरी।  

7. सावन उर्फ गुड्डू यादव पिता स्व. भूवन यादव, उम्र 32 वर्ष, सोरिद नगर, धमतरी।  

8. हरिश पवार पिता सतीश पवार, उम्र 19 वर्ष, मराठापारा, धमतरी  

9. श्यामलाल ध्रुव पिता स्व. कुशलराम ध्रुव, उम्र 45 वर्ष, निवासी सोरम, थाना रूद्री।


धमतरी पुलिस द्वारा बीते दो दिनों से ड्रोन की मदद से क्षेत्र की रेकी की जा रही थी, जिसके पश्चात यह सफल कार्यवाही की गई।  

पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान सतत जारी है। इस अभियान के तहत पुलिस ने तत्परता एवं सतर्कता से कार्रवाई कर निर्णायक सफलता प्राप्त की है।  



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !