रूद्री : रिहायशी इलाके में पहुंचा दतैंल हाथी, मचा हड़कंप
धमतरी, 6 अक्टूबर 2025। धमतरी जिले के रूद्री चौक में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक दतैंल हाथी पहुंच गया। हाथी को देखकर लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सतर्क रहने की अपील की। बताया जा रहा है कि हाथी रूद्री चौक से होते हुए दुलारी नगर की ओर बढ़ गया।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हाथी धमतरी वन परिक्षेत्र के गंगरेल गांव के आसपास देखा जा रहा था। वह गंगरेल डैम, रिसॉर्ट और अंगारमोती मंदिर मार्ग पर भी नजर आ चुका है।
आज देर शाम हाथी गंगरेल से रूद्री चौक पहुंचा और फिर दुलारी नगर की ओर निकल गया। वन विभाग लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और लोगों से अपील की गई है कि वे हाथी की मौजूदगी वाले इलाकों में न जाएं और सुरक्षित रहें।

