समाज कल्याण विभाग में हज़ार करोड़ के घोटाले की जांच शुरू.. सीबीआई ने जब्त किए दस्तावेज़
रायपुर/ हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने समाज कल्याण विभाग में हुए करीब एक हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले की जांच तेज कर दी है। मंगलवार को सीबीआई की टीम राजधानी रायपुर के माना स्थित समाज कल्याण संचालनालय पहुंची और अफसरों से पूछताछ करते हुए करीब 15 बैग दस्तावेज़ जब्त किए।
हाईकोर्ट ने इस मामले में 15 दिनों के भीतर दस्तावेज़ जब्त करने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि दस्तावेज़ मुख्य रूप से नि:शक्तजन सोसायटी से जुड़े हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इस घोटाले के दौरान पदस्थ अधिकांश अफसर अब रिटायर हो चुके हैं, जिन्हें अब पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, सुनील कुजूर, पूर्व एसीएस एमके राउत, बीएल अग्रवाल, डॉ. आलोक शुक्ला सहित कई बड़े अफसरों के नाम सामने आ रहे हैं।
इसके अलावा पूर्व मंत्री रेणुका सिंह, लता उसेंडी और अनिला भेड़िया भी अलग-अलग समय में नि:शक्तजन संस्थान की पदेन चेयरमैन रह चुकी हैं। इनसे भी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है।
सीबीआई पहले ही भोपाल में एफआईआर दर्ज कर चुकी है और अब केस को रायपुर ट्रांसफर कर आगे जांच बढ़ा रही है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में हलचल तेज हो गई है।

