कोरबा..धतूरा में राजीव युवा मितान राशि का गबन
भाजपा महामंत्री अमरनाथ कौशिक ने जिलाधीश को सौंपी शिकायत
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
पाली। हरदीबाजार भाजपा मंडल के महामंत्री अमरनाथ कौशिक ने ग्राम धतूरा में गठित राजीव युवा मितान क्लब पर गंभीर वित्तीय गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधीश कोरबा को एक विस्तृत शिकायत पत्र सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
कौशिक का आरोप है कि क्लब का गठन कांग्रेस शासनकाल में बिना ग्रामसभा की अनुमति और पारदर्शिता के असंवैधानिक तरीके से किया गया। क्लब में अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मी देवी तिवारी और सचिव के रूप में तरभा केवट की नियुक्ति को उन्होंने भाई-भतीजावाद और राजनीतिक संरक्षण का उदाहरण बताया।
भाजपा महामंत्री के अनुसार शासन ने क्लब को युवाओं के विकास, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए लाखों रुपये स्वीकृत किए थे, लेकिन इस राशि का गबन कर लिया गया। गांव में न तो कोई खेल प्रतियोगिता हुई और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कौशिक ने कहा कि क्लब युवाओं के विकास का मंच बनने के बजाय भ्रष्टाचार और लूट-खसोट का अड्डा बन गया है। उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच कर सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और गबन की गई राशि की वसूली सुनिश्चित हो।

