धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
उत्तम साहू 6 अक्टूबर 2025
धमतरी। नशा मुक्ति अभियान के तहत धमतरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने हनुमंत नगर मार्ग पर गोकुल चौक के पास अवैध रूप से गांजा बेचते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी संजय सोनकर (25 वर्ष, निवासी रामपुर वार्ड, धमतरी) के कब्जे से 178 ग्राम गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और नकद रकम जप्त की है। जब्त सामग्री की कुल कीमत 88,010 रुपये आंकी गई है।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 246/2025 दर्ज कर लिया गया है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
धमतरी पुलिस ने बताया कि "नशा मुक्त धमतरी" अभियान के तहत मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर लगातार कड़ी निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।

