सांकरा..तालाब में नहाते समय डूबने से पांच वर्षीय मासूम बालक की मौत:
उत्तम साहू
नगरी। धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांकरा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पांच वर्षीय बालक दिव्यांशु साहू पिता दीपक साहू की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिव्यांशु स्कूल से घर लौटते समय नहाने के लिए गांव के तालाब चला गया था। देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की तो उन्हें पता चला कि बच्चा तालाब की ओर गया था। कुछ देर बाद यह दुखद समाचार मिला कि बालक की तालाब में डूबने से जान चली गई।
घटना की सूचना पर सिहावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। मासूम की अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

