ग्राम पंचायत छिपली में अंतरजिला स्तरीय पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
उत्तम साहू
नगरी/ ब्लॉक मुख्यालय नगरी से लगे ग्राम छिपली में आज अंतरजिला स्तरीय पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत छिपली की सरपंच श्रीमती लिकेश्वरी पोटाई रहीं। कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
उद्घाटन समारोह में जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हृदय साहू, आयोजक समिति के अध्यक्ष अरुण पटेल, अविनाशी अध्यक्ष डोमार नवरंग, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद साहू, विजय बिसेन, तोमल साहू, ओमप्रकाश देव, छन्नू लाल नेताम, गोपाल यादव, राजाराम साहू, प्रभुराम ठाकुर, गोविन्द सोम, आशिष नेताम, भोजराज बोरघरिया, रूप कश्यप, ईश्वरी कोषमा, रमशीला सोम, लता नवरंग एवं सारिका कश्यप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ठेन्ही और बोड़रा की टीमों के बीच खेला गया, जो रोमांच से भरपूर रहा और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के रुस्तम नवरंग, विवेक साहू, पप्पू नाग, भूपेंद्र देव, लकेश्वर यादव, लक्की निषाद, नन्दलाल, सोमनाथ, तोषण बोरघरिया, तीजराम ध्रुव, तुलसी यादव, जीवेश बोरघरिया, रिंकू चिंडा, किशन यादव, राजेंद्र विश्वकर्मा, पप्पू साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्राम छिपली में इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह का संचार हो रहा है।


