जनपद पंचायत नगरी में सचिवों को दिया गया डिजिटल प्रशिक्षण
उत्तम साहू
नगरी। दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को जनपद पंचायत नगरी के सभागार में ग्राम पंचायत सचिवों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न हुआ, जिसमें सचिवों को संपदा ऐप एवं पंचायत निर्णय ईव पोर्टल पर वीडियो अपलोड करने की विस्तृत प्रक्रिया समझाई गई।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि पंचायत स्तर पर होने वाले विकास कार्यों, बैठकों एवं विभिन्न योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इन डिजिटल माध्यमों का प्रयोग आवश्यक है। सचिवों को प्रायोगिक रूप से वीडियो अपलोड की तकनीक, सामग्री की गुणवत्ता बनाए रखने तथा समय-सीमा का पालन करने की विधि सिखाई गई।
इसके साथ ही, ग्राम पंचायत स्तर पर टैक्स पेयर एंट्री पूर्ण करने से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया। इसमें सचिवों को करदाताओं के डेटा संकलन, ऑनलाइन एंट्री, अद्यतन एवं सत्यापन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायतों में राजस्व संग्रहण को सुव्यवस्थित करना और स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाना बताया गया।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित बोर्झा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से ग्राम पंचायतों के कार्यों में तकनीकी दक्षता बढ़ेगी और पारदर्शिता के साथ-साथ कार्यकुशलता में भी सुधार आएगा।



