कांकेर: मंदिर विवाद में उबलते तेल से हमला, मां-बेटे झुलसे
डा.बलराम साहू
कांकेर/ अन्नपूर्णा पारा वार्ड में देर रात मंदिर खोलने को लेकर विवाद हिंसक हो गया। आरोपी युवक ने पड़ोसी रमेश पटेल के परिवार पर उबलता तेल फेंक दिया, जिससे उनकी पत्नी सकून पटेल और बेटा शेखर पटेल गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पहले भी मोहल्ले में झगड़े कर चुका है, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद इलाके में तनाव है। नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

