नगरी पार्षद निधि से गौठान में रंगमंच एवं टीन शेड का निर्माण कार्य सम्पन्न
उत्तम साहू
नगरी। नगर पंचायत नगरी में प्राचीन धरोहरों को संजोने और नगर की सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद श्रीमती जयंती टुकेश्वरी साहू द्वारा अपनी पार्षद निधि से लगभग 3 लाख की लागत से गौठान परिसर में रंगमंच एवं टीन शेड निर्माण कार्य कराया गया है।
यह कार्य न केवल नगर के सौंदर्य में वृद्धि करेगा, बल्कि सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक स्थायी मंच भी उपलब्ध कराएगा। पार्षद जयंती साहू का यह प्रयास नगर के प्रति उनकी संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना को दर्शाता है।
पिछले छः महीनों में नगर पंचायत नगरी के जनप्रतिनिधियों द्वारा गौठान क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, टीन शेड निर्माण तथा विद्युत व्यवस्था का कार्य पूरा किया गया है, जो एक प्रेरणादायक पहल मानी जा रही है।
गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम ने जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा “नगर पंचायत की यह पूरी टीम प्रशंसा की पात्र है। नगर के विकास और प्राचीन धरोहरों के संरक्षण के लिए ऐसे कार्य निरंतर होते रहें, इसके लिए मेरा पूर्ण सहयोग सदैव रहेगा।” यह प्रयास नगर के विकास, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और जनसहयोग की एक सुंदर मिसाल प्रस्तुत करता है।
कार्यक्रम के दौरान नगर व्यवस्था समिति द्वारा सभी पार्षदों का सम्मान किया गया तथा वार्ड पार्षद जयंती टुकेश्वरी साहू को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष विकास बोहरा, मिक्की गुप्ता, नरेश पटेल, विनीता कोठारी, चेलेश्वरी साहू, अलका साव, डागेश्वरी साहू, अश्वनी निषाद, अंबिका ध्रुव, असकरण पटेल, शंकरदेव, हरीश साहू सहित नगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंदकुमार यादव, ज्वाला प्रसाद साहू, बृजलाल साहू, नरेश छेदेया, भारतलाल साहू, सचिन भंसाली, हेमू साहू, लक्ष्मी गुप्ता, रघुराम साहू, नरेंद्र नाग, अशोक पटेल, सुरेश साहू, अमृत साहू, ओमप्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

