पेंशनर्स समाज जोन नगरी द्वारा वृद्धजन दिवस समारोह आयोजित
उत्तम साहू दिनांक : 06 अक्टूबर 2025
नगरी/ सिहावा: छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज जोन नगरी द्वारा आज तहसील पेंशनर्स समाज भवन, नगरी में बड़े उत्साहपूर्वक वृद्धजन दिवस समारोह आयोजित किया गया। यह वार्षिक सम्मान कार्यक्रम सामान्यतः 01 अक्टूबर को आयोजित किया जाता है, किंतु इस वर्ष नवरात्रि पर्व के कारण इसका आयोजन 06 अक्टूबर को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रामप्रसाद तिवारी एवं अध्यक्षता ए.एल. बनपेला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एल.एल. नाग (जोन प्रभारी बेलारगांव) सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स एवं गैर पेंशनर्स वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह एवं आयोजन विवरण
कार्यक्रम का संचालन जोन प्रभारी एल.एस. गजपाल द्वारा किया गया। समारोह में जोन नगरी क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स एवं गैर पेंशनर्स वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। सभी वरिष्ठजनों को बंदन लगाकर, शाल, श्रीफल तथा मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख वरिष्ठजनों में ऋषि राम कंचन, रामप्रसाद तिवारी, छेरकु राम चनाप, झाड़ू राम यादव, बिसरी बाई निषाद, लच्छनतीन कुंजाम, बिसंभर साहू, सुखुराम साहू, कुलेश्वरी साहू, रामबती सोन, भोमराज जैन, शांतिबाई सोन, सुखबती ध्रुव सहित अन्य सम्मानित वरिष्ठजन शामिल थे।
इस अवसर पर नगरी जोन पेंशनर्स समाज में इस वर्ष सम्मिलित हुए नए सदस्यों के नाम भी वाचन किए गए।
समारोह में स्व. एम.आर. मिश्रा की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इंद्राणी मिश्रा द्वारा पेंशनर्स समाज नगरी को 20 कुर्सियों का भेंट प्रदान किया गया। समाज की ओर से उनके इस योगदान के लिए सम्मान एवं बधाई दी गई।
मुख्य अतिथि श्री रामप्रसाद तिवारी, अध्यक्ष श्री ए.एल.बनपेला एवं विशिष्ट अतिथि श्री एल.एल. नाग ने अपने उद्बोधनों में वृद्धजन दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पेंशनर्स समाज की एकजुटता और सेवा भावना की सराहना की।
कार्यक्रम के सफल संचालन में महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती अलका गजपाल एवं सुश्री शकुन कश्यप का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई।
समारोह के अंतिम चरण में उपस्थित सभी जनों को जलपान कराया गया तथा इस वर्ष दिवंगत हुए पेंशनर्स साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
उपस्थित गणमान्यजन
कार्यक्रम में तहसील शाखा एवं जोन नगरी के पदाधिकारियों के साथ पी.आर. चंद्रवंशी, जी.सी. साहू, जी.एस. वर्मा, डी.एस. ध्रुव, के.एल. सिन्हा, एस.आर. सिन्हा, जी.आर. माण्डले, एस.के. नाग, जगदीश साहू, बी.एल. सार्वा, ज्योतिकांत साहू, रामूलाल साहू, शारदा प्रसाद ग्वाले, मोहन साहू, श्रीमती अलका गजपाल, सुश्री शकुन कश्यप, इंद्राणी मिश्रा, कुंतीदेवी ठाकुर एवं हिममणि सोम* सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स एवं गैर पेंशनर्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शारदा प्रसाद ग्वाले,पत्रिका प्रभारी, द्वारा किया गया।


