जनपद पंचायत नगरी में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्रों के सचिवों व वीएलई को प्रशिक्षण

0

 

जनपद पंचायत नगरी में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्रों के सचिवों व वीएलई को प्रशिक्षण



                           उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी, 06 अक्टूबर 2025/ ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने की दिशा में शासन द्वारा चलाए जा रहे अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र योजना के अंतर्गत सोमवार को जनपद पंचायत नगरी में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चयनित 64 ग्राम पंचायतों के सचिवों सहित संबंधित वीएलई (Village Level Entrepreneur) उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण सत्र में सीएसी मैनेजर श्री विनय गिरी गोस्वामी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर ही नागरिकों को सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं और राशि निकासी की सुविधा उपलब्ध कराना है। इससे ग्रामीणों को अब छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय या विकासखंड कार्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।


उन्होंने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से बैंकिंग, भुगतान, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी, प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन निर्गमन, बिजली-पानी-गैस का बिल भुगतान, मोबाइल-डीटीएच रिचार्ज सहित कई सेवाएं ग्रामीणों को उनके गांव में ही आसानी से उपलब्ध होंगी।

जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित बोर्झा ने सभी वीएलई को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर आवश्यक सेवाओं को समय पर आम नागरिकों तक पहुंचाएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक ग्रामीण को अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का लाभ सुगमता से मिले।


इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल ग्राम पंचायत सचिवों और वीएलई ने भी सुझाव एवं अनुभव साझा किए। प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे इस योजना को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

जनपद पंचायत नगरी के इस पहल से उम्मीद है कि आने वाले समय में ग्रामीण अंचल में डिजिटल सशक्तिकरण को नई गति मिलेगी और स्थानीय स्तर पर पारदर्शिता एवं सुविधा दोनों में वृद्धि होगी।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !