नगरी- दर्दनाक सड़क हादसा : आर्मी जवान समेत तीन युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम
उत्तम साहू को
धमतरी/नगरी- जिले में देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। नगरी- धमतरी मार्ग पर ग्राम कुकरेल में खड़े ट्रक से तेज़ रफ़्तार बाइक की टकराने से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक आर्मी जवान भी शामिल है।
घटना शुक्रवार देर शाम केरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरेल के पास की है। जानकारी के मुताबिक बाजार कुर्रीडीह निवासी डोमेश्वर नेताम (सीएएफ जवान), दिवस कोर्राम और पिपरछेड़ी निवासी कालेश्वर यादव तीनों युवक बाइक से धमतरी किसी काम से गए थे। काम निपटाकर लौटते समय उनकी बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक जवान डोमेश्वर नेताम सीएएफ में पदस्थ थे और छुट्टी में अपने घर आए हुए थे।
एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि हादसा बेहद दर्दनाक था और जिस तरह से बाइक क्षतिग्रस्त हुई, उससे टक्कर की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

