बैंड बाजा और मांदर-झांझ की गूंज के साथ मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी
पाली। ग्राम नुनेरा में ब्राह्मण मोहल्ला स्थित सुरेश दुबे ‘राजू महाराज’ जी के निवास पर विराजित मां दुर्गा की प्रतिमा का शनिवार को विधिवत विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा ब्राह्मण मोहल्ला से प्रारंभ होकर आम चौक, बांधाखार, बस स्टैंड मार्ग से होते हुए बड़े तालाब तक पहुंची।
यात्रा के दौरान ग्रामीण पारंपरिक बैंड बाजा, मांदर की थाप, झांझ-मंजीरे की गूंज और जसगीतों पर थिरकते हुए माता की विदाई कर रहे थे। गांव की महिलाएं भी माता के दर्शन लाभ के लिए यात्रा में शामिल हुईं। बड़े तालाब पर पूजन-अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विधिपूर्वक विसर्जन किया।
मां की विदाई के इस भावुक पल को देखने के लिए गांव की गलियों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।


