पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की रायपुर में घेराबंदी
रायपुर। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग को लेकर रायपुर पहुंचे थे और सीएम हाउस के सामने धरना देने वाले थे। लेकिन रायपुर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोककर एम्स अस्पताल के पास घेराबंदी कर एक भवन में रखा।
भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता उन्हें समझाने पहुंचे, वहीं उनके बेटे संदीप कंवर भी पिता को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल, कंवर ने कलेक्टर के खिलाफ 14 बिंदुओं में शिकायत दर्ज कराई है और हटाने की मांग की है। राज्य शासन ने मामले की जांच के लिए बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से रिपोर्ट मांगी है, हालांकि अभी तक कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है।

