💔 पति बना प्यार की राह का रोड़ा, पत्नी ने रचा मौत का खेल! प्रेमी संग रची हत्या की साजिश, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर 2025 प्यार में अंधी हुई एक पत्नी ने अपने ही पति की जान लेने की साजिश रच डाली। सिमगा पुलिस ने 9 महीने पहले विवाह करने वाली महिला को उसके पति पर जानलेवा हमला करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्नी निशा कुंभकार (26 वर्ष) ने अपने फरार प्रेमी के साथ मिलकर इस खौफनाक प्लान को अंजाम दिया।
ऐसे खुला राज़
26 अक्टूबर को घायल उमाशंकर कुंभकार के रिश्तेदार सुनील कुंभकार ने सिमगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को हैरान कर देने वाला सच पता चला — शादी से पहले निशा का एक युवक से प्रेम संबंध था। विवाह के बाद पति इस रिश्ते में सबसे बड़ी बाधा बन गया था।
25 अक्टूबर की रात बना खूनी खेल का मंच
योजना के मुताबिक निशा ने अपने प्रेमी को सिमगा बुलाया। शाम करीब साढ़े सात बजे उसने अपने पति को फोन कर किसी परिचित को पैसों की जरूरत का बहाना बनाया और उसे बेमेतरा पुराने पुल के पास भेजा। जैसे ही उमाशंकर वहां पहुंचा, पहले से घात लगाए प्रेमी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल उमाशंकर को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस की तत्परता में टूटी साजिश की दीवार
एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में सिमगा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निशा कुंभकार को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके खिलाफ थाना सिमगा में धारा 109, 61(2)(क) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
फरार प्रेमी की तलाश में पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

