अंबुजा फाउंडेशन बनाएगा धमतरी के युवाओं को आत्मनिर्भर
जल्द शुरू होगा SEDI प्रशिक्षण केंद्र, युवाओं को मिलेगा रोजगार से जुड़ा प्रशिक्षण
उत्तम साहू
धमतरी / जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई सौगात मिलने जा रही है। अंबुजा फाउंडेशन जल्द ही धमतरी जिले में स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (SEDI) के तहत निशुल्क स्किल ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने जा रहा है।
इस संबंध में फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को कलेक्टर श्री अभिनाश मिश्रा से सौजन्य मुलाकात कर प्रशिक्षण योजना की रूपरेखा साझा की। बताया गया कि इस केंद्र में युवाओं को इलेक्ट्रीशियन, रिटेल सेल्स एसोसिएट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट और ब्यूटीशियन जैसे कोर्सों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रत्येक कोर्स की अवधि तीन माह की होगी तथा दिसंबर 2025 से प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मार्च 2026 तक लगभग 80 युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि— “यह योजना जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और कौशल विकास को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी।” उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्पना ध्रुव और कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे।

