घरेलू विवाद का भयावह अंत: दो बेटों ने सौतेले पिता की पीट-पीटकर कर दी हत्या, गिरफ्तार
दुर्ग/अहिवारा। नंदिनी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक पारिवारिक विवाद खून-खराबे में बदल गया। शराब के नशे में मारपीट कर रहे पिता को रोकने के लिए दो बेटों ने मिलकर उस पर फावड़े और डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक बलविन्दर सिंह (45) नशे में घर आकर पत्नी मीरा से गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। यह देख सौतेले बेटों त्रिलोचन कोसरे (22) और भूपेश कोसरे (20) ने बीच-बचाव किया, लेकिन झगड़ा बढ़ गया। गुस्से में दोनों ने पिता पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बलविन्दर खून से लथपथ होकर वहीं ढेर हो गया।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा है और आगे की जांच जारी है।

