धमतरी..पति के शक ने छीनी पत्नी की जिंदगी, अविश्वास बना मौत की वजह
उत्तम साहू
धमतरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बनियापारा वार्ड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ पति-पत्नी के बीच बढ़ते अविश्वास और रोज-रोज के विवाद ने आखिरकार एक महिला की जिंदगी खत्म कर दी।
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से रोज़ी-रोटी की तलाश में धमतरी आए दंपति सुरेखा आहूजा और उसके पति की जिंदगी बीते दो सालों से शक और आरोप-प्रत्यारोप की आग में झुलस रही थी। दोनों जालमपुर वार्ड स्थित एक किराना दुकान में मजदूरी करते थे और किराए के मकान में रहकर अपनी जिंदगी काट रहे थे।
करीब दस साल पहले बंधे इस रिश्ते में शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में अविश्वास ने गहरी जड़ें जमा लीं। पति का शक इतना बढ़ गया कि आए दिन कहासुनी और झगड़े होना आम बात बन गई। मानसिक तनाव से टूट चुकी सुरेखा ने शुक्रवार को अपने ही घर में चुनरी से फांसी लगाकर जिंदगी का अंत कर लिया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि रिश्तों में अविश्वास और संदेह किस हद तक खतरनाक साबित हो सकता है।

