धमतरी- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का हुआ सम्मान
वृद्धजन हमारे धरोहर हैं उनके अनुभव और आशीर्वाद से युवा पीढ़ी अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं.. कलेक्टर मिश्रा
उत्तम साहू धमतरी, 01 अक्टूबर 2025
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज धमतरी शहर के अग्रसेन भवन में लगभग 200 महिला-पुरुष वृद्धजनों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अभिनाश मिश्रा, महापौर श्री रामू रोहरा सहित जनप्रतिनिधियों ने बुजुर्गों का पुष्पगुच्छ और तिलक लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रिया गोयल, उपसंचालक समाज कल्याण डॉ. मनीषा पांडे, वरिष्ठ नागरिक और बड़ी संख्या में वृद्धजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि वृद्धजन हमारे लिए महत्वपूर्ण धरोहर हैं। उनके अनुभव और आशीर्वाद से आज की युवा पीढ़ी अपने जीवन को बेहतर बना सकती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बुजुर्गों की भावनाओं का सम्मान करें और उनसे मार्गदर्शन लेकर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें।
महापौर रामू रोहरा ने कहा कि बुजुर्ग घर की शोभा होते हैं। उनके अनुभव जीवन की हर समस्या का समाधान देने में सक्षम हैं। हमारे देश की गौरवशाली परंपरा है कि हम अपने बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके सुख-सुविधाओं का ख्याल रखें। उन्होंने धमतरी जिले में चल रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और कहा कि शासन-प्रशासन बुजुर्गों के कल्याण के लिए पेंशन योजना, स्वास्थ्य सुविधाएँ और अन्य योजनाएँ लगातार लागू कर रहा है।
अंत में उपसंचालक समाज कल्याण डॉ. मनीषा पांडे ने सभी अतिथियों, वृद्धजनों और आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।

