निकिता मुकेश जायसवाल और पूर्णिमा शोभा सिंह ने उड़ता में 10 लाख की सीसी रोड का भूमि पूजन किया
ज्ञान शंकर तिवारी की खास रिपोर्ट
कोरबा। पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत उड़ता में आज विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। सुरेश के घर से अवध राम के घर तक प्रस्तावित 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निकिता मुकेश जायसवाल और जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्णिमा शोभा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। वहीं ग्राम पंचायत उड़ता के सरपंच मेला राम कंवर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
नेताओं ने जताई गुणवत्तापूर्ण निर्माण की प्रतिबद्धता
निकिता मुकेश जायसवाल ने कहा—
“हमारे कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। किसी भी प्रकार की मिलावट या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य की मैं व्यक्तिगत रूप से निरंतर निगरानी करूंगी।”
पूर्णिमा शोभा सिंह ने आश्वस्त किया—
“सड़क निर्माण कार्य को यथासंभव शीघ्र पूरा किया जाएगा। गुणवत्ता मानकों का सख्ती से पालन होगा और गांववासियों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी।”
सरपंच का जमीनी संवाद
सरपंच मेला राम कंवर ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ और अपेक्षाएँ सुनीं। जमीनी स्तर पर उनकी सक्रियता और सहज व्यवहार ने पंचायत और जनता के बीच मजबूत जुड़ाव की तस्वीर पेश की।
गांव में उमड़ा उत्साह
भूमि पूजन कार्यक्रम में गांव के युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। ग्रामीणों ने इसे गांव के विकास की दिशा में “नई शुरुआत” बताया। पूरे गांव में उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल देखने को मिला।
विशेष योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियों धनीराम पटेल, रामजी पटेल, बेदराम परेल, सुकुलदास कारवार और संतकुमार पटेल का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा। उनके प्रयासों ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया।

