ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव में SIR को लेकर बैठक, कार्यकर्ताओं को दी गई अहम जानकारी
उत्तम साहू
नगरी-बेलरगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश और जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ प्रजापति ने की।
इस दौरान ब्लॉक प्रभारी डॉ. लक्ष्मी ध्रुव एवं मास्टर ट्रेनर श्री पेमन स्वर्णबेर ने SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ विस्तार से साझा कीं।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष प्रजापति ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए बिहार में मतदाता सूची में हुई कथित कटौती और अनियमितताओं का उल्लेख किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए अपील की कि कांग्रेस के किसी भी समर्पित मतदाता का नाम मतदाता सूची से न छूटने पाए। SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया और उसमें ध्यान देने योग्य बिंदुओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री दऊवा लाल देवांगन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज साक्षी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री अख्तर खान, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री राजू सोम, श्री राजेंद्र ठाकुर, श्री बल्लू पटेल, श्री सोनाराम मरकाम, जनपद सदस्य श्री शिवराज, श्रीमती नंदिनी साहू, श्री असकरण पटेल, श्री अमृतलाल नाग सरपंच, श्री चूड़ामणि सोम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


