धमतरी में आंगनबाड़ी बच्चों के पोषण मापन के लिए एआई आधारित ऐप ‘सुधार’ लॉन्च
उत्तम साहू
धमतरी, 25 नवंबर 2025। जिले में बच्चों के पोषण स्तर की वैज्ञानिक और सटीक निगरानी के लिए धमतरी प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने मंगलवार को एआई आधारित मोबाइल एप्लिकेशन ‘सुधार’ (SUDHAR – SUposhit DHAmtari Reform) का औपचारिक शुभारंभ किया। यह ऐप आंगनबाड़ी बच्चों के विकास मापन को सरल, तेज और त्रुटिरहित बनाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि सुधार ऐप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सिर्फ बच्चे का एक फोटो लेकर ही ऊँचाई और वजन का सटीक मापन किया जा सकेगा। इससे मापन उपकरणों की कमी, मानवीय भूल और समय की बचत होगी। दूरस्थ और जनजातीय इलाकों में रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य मूल्यांकन में यह तकनीक बेहद उपयोगी साबित होगी।
उन्होंने कहा कि चूंकि यह एक साधारण मोबाइल एप है, इसलिए इसे कहीं भी, कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आंगनबाड़ी केंद्र तक नहीं पहुँच पाने वाले बच्चों का भी स्थल पर ही मापन करके उन्हें आवश्यक पोषण संबंधी परामर्श दिया जा सकेगा।
ऐप न सिर्फ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बल्कि माता-पिता के लिए भी उपयोगी है। घर बैठे ही वे अपने बच्चों के विकास की निगरानी कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर समय पर कदम उठा पाएंगे।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि यह पहल जिले में कुपोषण दूर करने और बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण नवाचार है तथा इसे पूरे जिले में चरणबद्ध तरीके से व्यापक रूप से लागू किया जाएगा।

