सिलीडीह मोबाइल दुकान चोरी का खुलासा..भखारा पुलिस ने किया दो आरोपी को गिरफ्तार..चोरी का पूरा माल बरामद
उत्तम साहू
धमतरी, 25 नवंबर 2025। सिलीडीह में मोबाइल दुकान में हुई चोरी की वारदात को भखारा पुलिस ने बेहद कम समय में सुलझाकर अपनी त्वरित कार्रवाई का दमदार प्रदर्शन किया है। चोरी की इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस ने चोरी गए सभी मोबाइल और कॉम्बो पैक भी बरामद कर लिए हैं।
भखारा पुलिस के मुताबिक 21 नवंबर की सुबह सिलीडीह की एक मोबाइल दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। शटर पर आग लगाने के काले निशान संदेह को और गहरा कर रहे थे। दुकान मालिक कृष्णकांत साहू ने जब अंदर जाकर देखा तो दुकान से 29,650 रुपये का मोबाइल व अन्य सामान गायब था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी धमतरी के निर्देशन में भखारा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।
📦 पुलिस ने बरामद किया चोरी का पूरा सामान
आरोपी ठाकुर राम पाल से 02 कीपैड मोबाइल,आरोपी अनिरूद्ध निषाद से 01 कीपैड मोबाइल 11 कॉम्बो पैक विधि संघर्षरत बालक से 01 कीपैड मोबाइल 01 रेडमी 5G एंड्रॉइड मोबाइल 16 कॉम्बो पैक कुल बरामदगी: 04 कीपैड मोबाइल, 01 जियो भारत मोबाइल, 01 रेडमी एंड्रॉइड मोबाइल और 27 कॉम्बो पैक
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। वहीं किशोर को सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
👮♂️ धमतरी पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि आसपास की संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना स्थानीय थाने को दें। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस निरंतर सतर्क है।

