छत्तीसगढ़ में ठंड चरम पर, ऊपर से भारी बारिश का अलर्ट! अगले 48 घंटों में साइक्लोन ‘सेन्यार’ का होगा असर
रायपुर। छत्तीसगढ़ इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है—एक ओर कड़ाके की ठंड, दूसरी ओर मौसम विभाग का भारी बारिश का नया अलर्ट। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पारा लगातार नीचे लुढ़क रहा है। सुबह-शाम चली तेज ठंडी हवाओं ने कोल्ड वेव जैसे हालात बना दिए हैं।
मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों—रायपुर, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, जीपीएम, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है।
तापमान में लगातार गिरावट
राज्य में बीते दिनों से औसत तापमान गिरता ही जा रहा है, और विभाग ने साफ संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ठिठुरन और बढ़ेगी। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाएँ प्रदेश में ठंड को और तीखा बना रही हैं।
अब साइक्लोन का असर भी पड़ेगा!
इधर, मौसम बदलने की एक और बड़ी वजह है—बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा चक्रवाती तूफान सेन्यार। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदलने वाला है।
अगले 48 घंटों में इसका असर दक्षिण भारत पर सबसे ज़्यादा दिखेगा।
आईएमडी के अनुसार केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश 30–50 किमी/घंटा की तेज़ हवाएँ गरज-चमक के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
इस चक्रवात के चलते छत्तीसगढ़ में भी तापमान में उतार-चढ़ाव और हवा की दिशा में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है।

