धान उपार्जन केंद्र भिलाई बाज़ार में धान खरीदी का शुभारंभ
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
भिलाई बाज़ार सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्र में आज धान खरीदी कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-06 विनोद यादव द्वारा मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर की गई। इसके बाद किसानों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया और खरीदी प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर, महामंत्री हेमंत तिवारी, प्रताप कंवर, उपाध्यक्ष रथलाल पाटले, हुलेश राठौर, सम्मेलाल पाटले, मणिशंकर पाटले, देवेंद्र राजपूत, राजकुमार नामदेव, जिलाकार्यसमिति सदस्य व विधायक प्रतिनिधि कृष्णानंद राठौर, भाजपा नेता दिलखुश आदिले, शैलेन्द्र राठौर, तेरस यादव।
साथ ही शाखा प्रबंधक सरिता पाठक, प्रवेशक जमाल खान, समिति प्रबंधक सरोजलता कुंभकार, ऑपरेटर ओमकार राठौर, केंद्र प्रभारी सतीश मिरि, तथा उपार्जन केंद्र के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
धान खरीदी के आरंभ के साथ किसानों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।


