कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक संपन्न
उत्तम साहू
धमतरी, 25 नवंबर 2025 / कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) की तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में संचालित सभी शासकीय योजनाओं की शाखावार 30 सितंबर 2025 तक की उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन एवं मत्स्य पालन) से संबंधित प्रकरणों की स्वीकृति, अस्वीकृति एवं प्रस्तुति, वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता, जनसुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति, आधार सीडिंग, एनआरएलएम के 2025-26 हेतु निर्धारित लक्ष्यों और उनकी प्रगति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के ऋण प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी बैंकों को इन प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर ऋण वितरण में केवल कृषि ही नहीं, बल्कि उद्यानिकी, मत्स्य पालन तथा पशुपालन से जुड़े प्रकरणों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। सभी बैंक शासकीय योजनाओं से संबंधित ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत करें तथा अस्वीकृति के कारणों की गंभीरता से समीक्षा करें। साथ ही बैंकों को अपने सीडी रेशियो में सुधार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिले में कार्यरत विभिन्न बैंकों की सितंबर 2025 की तिमाही प्रगति, ऋण–जमा अनुपात, शासकीय योजनाओं की स्थिति तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) अंतर्गत बैंक लिंकेज की विस्तार से समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने अन्त्यावसायी एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को उनकी वास्तविक आवश्यकता के अनुरूप ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालन एवं मत्स्य पालन से जुड़े किसानों को भी समय पर ऋण स्वीकृति सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में वार्षिक साख योजना 2024-25 की प्रगति तथा वार्षिक साख योजना 2025-26 के अनुमोदन एवं कृषि अवसंरचना निधि (AIF) पर भी चर्चा की गई।
बैठक में लीड बैंक अधिकारी श्री इन्द्र कुमार टिलवानी सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

