समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सख्त

0


समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सख्त  

 धान खरीदी, मतदाता पुनरीक्षण और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा



उत्तम साहू 

धमतरी 25 नवंबर 2025। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले में चल रहे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में धान खरीदी, मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा प्रमुख विकास योजनाओं की प्रगति पर विशेष रूप से चर्चा हुई।  

     धान खरीदी व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के निर्देश  

कलेक्टर ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को खरीदी व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर सख्त निगरानी रखते हुए संदेहास्पद मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। समिति स्तर पर नोडल अधिकारियों द्वारा टीओ, डीओ तथा अन्य प्रक्रियाओं के भौतिक सत्यापन पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने बारदाना उपलब्धता और भंडारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को रकबा समर्पण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने तथा जिले के राइस मिलों का भौतिक सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए गए।  

   मतदाता सूची पुनरीक्षण में बेहतर प्रदर्शन पर प्रशंसा  

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एआरओ से कहा कि जहां विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का प्रतिशत कम है, वहां तकनीकी दक्षता की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान कर संबंधित बीएलओ को निपुण जनों का सहयोग दिया जाए। कलेक्टर ने जिले में एसआईआर कार्य की सराहना करते हुए सभी बीएलओ को और अधिक तेजी से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने वाले 19 बीएलओ को कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।   

    विभागवार विकास योजनाओं की समीक्षा  

बैठक में विभागवार प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रावास संचालन, छात्रवृत्ति वितरण, कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने प्रगति में अपेक्षित गति नहीं होने वाले मामलों में संबंधित अधिकारियों को कारण बताने तथा निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को अपार आईडी निर्माण कार्य में तेजी लाने और लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।  

      वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी  

बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक के अंत में कहा कि समय-सीमा में दर्ज प्रकरणों तथा शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित समीक्षा के माध्यम से कार्यों की गति और गुणवत्ता दोनों पर नजर रखी जाएगी।  




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !