कलेक्टर दिव्या का ममतामयी रूप वायरल, स्कूली बच्ची की चोटी बनाती हुई दिखीं अधिकारी
बालोद। जिले की कलेक्टर IAS दिव्या उमेश मिश्रा का एक सरल, स्नेहभरा और दिल छू लेने वाला वीडियो आज सोशल मीडिया पर हर किसी का मन जीत रहा है। आमतौर पर छापेमारी, निरीक्षण या प्रशासनिक कार्रवाइयों से जुड़े वीडियो चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन इस बार सुर्खियों में है एक कलेक्टर का ‘ममतामयी अंदाज’।
सोमवार को डौंडी विकासखंड के प्राथमिक शाला गुदुम में औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दिव्या की नजर एक छात्रा पर पड़ी जिसकी चोटी खुली हुई थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए बच्ची को पास बुलाया और मज़ाकिया अंदाज में पूछा— “किसी से लड़ाई हुई क्या?” बच्ची ने शर्माते हुए ‘नहीं’ में सिर हिलाया।
इसके बाद जो हुआ, उसने माहौल को मानो मानवीयता से भर दिया। कलेक्टर दिव्या ने खुद अपने हाथों से छात्रा की चोटी संवार दी। स्कूल के शिक्षक और बच्चे इस दृश्य को देख अभिभूत रह गए।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जहां लोग प्रशासनिक जिम्मेदारियों के बीच अधिकारियों के ऐसे मानवीय व्यवहार की खूब सराहना कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि “अधिकार पद से नहीं, व्यवहार से बड़े बनते हैं” और कलेक्टर दिव्या ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया।

