तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी: बीमार पुलिस अधिकारी के परिवार को लगाया 2 लाख का चूना, तीन आरोपी गिरफ्तार

0


तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी: बीमार पुलिस अधिकारी के परिवार को लगाया 2 लाख का चूना, तीन आरोपी गिरफ्तार



बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के नाम पर की गई बड़ी ठगी का खुलासा हुआ है। लकवा-ग्रस्त पुलिस उप-निरीक्षक के इलाज का लालच देकर दो महिलाओं और एक पुरुष ने प्रार्थीया धनेश्वरी ठाकुर से 2 लाख से अधिक की ठगी कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

कैसे रचा गया ठगी का पूरा खेल?
प्रार्थीया के घर तिखुर बेचने के बहाने एक महिला पहुंची और दावा किया कि उसका परिचित बैगा विशेष पूजा-पाठ से उनके पति को ठीक कर सकता है। इसके बाद कुछ दिनों में दो महिलाएं और एक पुरुष घर पहुंचे और नारियल, अगरबत्ती, दिया रखवाकर ‘पूजा’ शुरू कर दी।

पूजा के दौरान आरोपियों ने प्रार्थीया को डराया कि “अगर पूजा में पैसा और गहने नहीं रखे तो अनर्थ हो जाएगा।”
डरी-सहमी महिला ने घर में रखे 1,67,000 रुपए, सोने-चांदी के मंगलसूत्र, पायल व अन्य गहने पूजा स्थल पर रख दिए। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि पूजा पूरी होते ही सब वापस कर देंगे, लेकिन वे मौके से फरार हो गए।

शिकायत और कार्रवाई
धनेश्वरी ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों से 92,000 नकद, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी—

  1. रवि नेताम (40 वर्ष), निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा, थाना पुरूर
  2. रीना नेताम (30 वर्ष), निवासी कनेरी मनेरीपारा, हाल-पुरूर
  3. पदमा मण्डावी (50 वर्ष), निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा, थाना पुरूर

पुलिस ने तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !