फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर वसूली का खेल, ग्रामीणों ने किया भंडाफोड़ – चार गिरफ्तार, एक फरार
सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सोमवार देर रात एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। परसदा खुर्द गांव में पांच युवक फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर ग्रामीणों से वसूली करने पहुंचे थे, लेकिन उनकी चालाकी ग्रामीणों की सजगता के सामने टिक न सकी। गांव वालों ने मौके पर ही चार आरोपियों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, रात में पांच युवक एक ग्रामीण के घर पहुंचे। इनमें एक युवक पुलिस जैसी वर्दी पहने हुए था, जिस पर आबकारी और पुलिस दोनों के मोनो लगे थे। बाकी चार सिविल ड्रेस में थे। टीम बनाकर आए इन युवकों ने खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताकर ग्रामीण को डराने की कोशिश की और जेल भेजने की धमकी देते हुए 30 हजार रुपये की उगाही मांगने लगे।
लेकिन ग्रामीणों को उनकी हरकतों पर शक हुआ। देखते ही देखते आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और चार युवकों को पकड़कर धर दबोचा। तुरंत सूचना पर सक्ती पुलिस पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया। फरार युवक की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेंद्र गोस्वामी, अजय गोस्वामी, रामनारायण धीवर और लोकेश राठौर के रूप में हुई है। सभी जांजगीर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी जब्त किए हैं। उनके खिलाफ अवैध वसूली समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सक्ती एएसपी हरीश यादव के अनुसार, "सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि एक आरोपी वर्दी में था और बाकी सिविल में। पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि वे किसी भी सरकारी विभाग से जुड़े नहीं हैं और सिर्फ पैसे की उगाही के लिए यह नाटक कर रहे थे। फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।"
ग्रामीणों की सतर्कता से फर्जी अधिकारियों की पूरी पोल खुल गई, वरना यह गैंग न जाने कितने और लोगों को अपना शिकार बनाता।

