धान खरीदी केंद्र चैतमा–पाली का गोपालपुर में शुभारंभ, किसान छवि कश्यप बने प्रथम विक्रेता
ज्ञान शंकर तिवारी
गोपालपुर/चैतमा, 24 नवम्बर 2025। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चैतमा पं. क्र. 3050 के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र चैतमा–पाली का विधिवत शुभारंभ आज गोपालपुर झींगा पालन बांध के पास पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस वर्ष स्थान की कमी को देखते हुए खरीदी केंद्र को चैतमा से स्थानांतरित कर गोपालपुर बांध मैदान में स्थापित किया गया है। केंद्र हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
शुभारंभ दिवस पर मदनपुर के किसान छवि कश्यप ने सबसे पहले पहुँचकर 12 क्विंटल धान की बिक्री की। उन्हें प्रथम विक्रेता कृषक के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से—
समिति के अध्यक्ष टम्पाल सिंह तंवर, कांजीपानी के पूर्व सरपंच जीवन पाल, अमरनाथ कैवर्त्य, ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच रामसिंह कंवर, ग्राम पंचायत चैतमा के सरपंच राजलाल, अध्यक्ष किसान कांग्रेस पाली तानाखार डी.के. आदिले, उपसरपंच चैतमा सुकालुराम प्रजापति, उपसरपंच गोपालपुर इशरार मोहम्मद, पुराणासिंह, रामगोपाल तंवर, अमूंदलाल भारीया, माखन कंवर, संवाददाता चौथी प्रसाद जायसवाल, भूतपूर्व सरपंच चैतमा हेमंत नागदेव, जनक कैवर्त्य, जगमोहन मरावी, शीतल शर्मा, कल्याण दास, जयलाल सिंह कंवर, ईरफ, भुवनसिंह, गिरिश पारसे, चमरूसिंह, बाबूलाल सारथी, श्यामलाल, मनहरण नागदेव सहित आसपास के अनेक किसान उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चैतमा के प्रभारी प्रबंधक कमल दूबे द्वारा किया गया। समिति के सभी कर्मचारियों ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ से क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है तथा उम्मीद है कि इस वर्ष खरीदी प्रक्रिया सुचारू एवं सुविधाजनक रूप से संपन्न होगी।

