गिधावा की आदिवासी युवती के अपहरण मामले में कार्रवाई न होने पर आदिवासी समाज में आक्रोश,
19 नवंबर को नगरी महाबंद का आह्वान
उत्तम साहू
नगरी/सिहावा। गिधावा की एक आदिवासी युवती के अपहरण प्रकरण में सिहावा थाना द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने से आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी संदर्भ में सर्व आदिवासी समाज नगरी–सिहावा के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 19 नवंबर को धरना प्रदर्शन एवं नगरी महाबंद का आह्वान किया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती गिधावा स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत थी। समाज के लोगों ने बताया कि 5 नवंबर को घठुला का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों और समाज के प्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत 6 नवंबर को सिहावा थाना में दर्ज कराई थी, लेकिन लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने से समाज के धैर्य का बांध टूट गया है।
समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस की उदासीनता से समुदाय में असंतोष बढ़ रहा है, इसलिए 19 नवंबर को नगरी महाबंद और धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में सर्व आदिवासी समाज नगरी के अध्यक्ष उमेश देव, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, रामप्रसाद मरकाम, नरसिंग मरकाम, संत नेताम सहित युवा प्रभाग के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस पूरे मामले पर एसडीओपी श्री रंगारी ने कहा कि “पुलिस आरोपी युवक और युवती की पता-तलाश में लगी हुई है, बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।”

