सुकमा का जंगल फिर गरजा: तड़के हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, इलाके में दहशत और सतर्कता बढ़ी
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का एर्राबोर इलाका आज सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा। घोर नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच अचानक हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुल 6 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं, जबकि कुछ अन्य के घायल होने की आशंका है।
घटना के बाद पूरा इलाका हाई अलर्ट पर है और जवानों ने जंगलों में कम्बिंग व सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए मृत नक्सलियों की संख्या और बरामद हथियारों के बारे में आधिकारिक जानकारी जल्द जारी की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को इलाके में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली। सर्चिंग के दौरान ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने बिना देर किए मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में छह माओवादियों को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ स्थल से महत्वपूर्ण नक्सली सामग्री मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, इलाके के ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ सुरक्षा बलों के ऑपरेशन को लेकर राहत का माहौल भी देखा जा रहा है।
सुकमा का जंगल आज एक बार फिर इस बात का गवाह बना कि सुरक्षा बल लगातार आगे बढ़ रहे हैं और नक्सलियों का दबदबा तेजी से कमजोर पड़ रहा है।

