गरियाबंद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
नगर पालिका इंजीनियर 30 हजार की रिश्वत लेते धराया
गरियाबंद। नगर पालिका गरियाबंद में पदस्थ इंजीनियर संजय मोटवानी सोमवार को उस समय एसीबी की जाल में फंस गया, जब वह ठेकेदार से 30 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। जैसे ही उसने नोटों से भरा लिफाफा अपनी कार के डैशबोर्ड में रखवाया, पहले से घात लगाए एसीबी की टीम ने उसे वहीं दबोच लिया।
सूत्रों के मुताबिक, ठेकेदार अजय गायकवाड़ से निर्माण कार्यों के बिल पास करने के लिए इंजीनियर ने 1 लाख रुपए की मांग की थी। बढ़ते दबाव के चलते ठेकेदार सीधे एसीबी पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की पुष्टि होते ही टीम ने ट्रैप की पूरी रणनीति तैयार की।
तय प्लान के अनुसार, इंजीनियर ने ठेकेदार को साईं गार्डन के पास पैसे लेने बुलाया था। जैसे ही रकम सौंपने की प्रक्रिया हुई, एसीबी की टीम सक्रिय हो गई और इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के बाद नगर पालिका और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसीबी अब यह पड़ताल कर रही है कि किन-किन कार्यों और किन लोगों से रिश्वत की मांग की गई थी। इंजीनियर से पूछताछ जारी है।

