चारगांव–भैसामुड़ा में शिक्षकों का स्वागत–सम्मान एवं विदाई समारोह संपन्न

0

 चारगांव–भैसामुड़ा में शिक्षकों का स्वागत–सम्मान एवं विदाई समारोह संपन्न


उत्तम साहू 

नगरी/ संकुल केन्द्र चारगांव एवं भैसामुड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों, पालकों एवं ग्रामीणजनों की सहभागिता से स्वागत–सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश चंद साहू (वि.खं. स्त्रोत समन्वयक) नगरी, अध्यक्षता श्री घनश्याम सिन्हा (व्याख्याता) हाई स्कूल भैसामुड़ा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कौशिल्या मरकाम (सरपंच, ग्राम पंचायत जबर्रा), श्री लखन मंडावी (उपसरपंच, ग्राम पंचायत भैसामुड़ा) एवं दोनों पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक विद्यालय चारगांव में आयोजित किया गया, जिसमें चारगांव, भैसामुड़ा तथा आसपास के ग्रामों के शिक्षक, पालक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।


युक्‍ति-युक्तिकरण के तहत पदस्थ हुए नव-नियुक्त शिक्षक श्री सरोज कुमार नेताम (सहा.शि., प्रा.शा. चारगांव) श्री टिकेश्वर साहू (सहा.शि., प्रा.शा. तुमबाहरा) का शाल-श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया


हाल ही में पदस्थ हुए प्रधान पाठकों –श्री अमृत लाल साहू (माध्य. शाला चारगांव) श्री नंदकिशोर ध्रुव (माध्य. शाला भैसामुड़ा) श्री किशोर कुमार नवरंग (माध्य. शाला खुदुरपानी)

का विशेष सम्मान किया गया। उपस्थित जनों ने विद्यालय के शैक्षिक माहौल, अनुशासन और गतिविधियों को सुदृढ़ बनाने में उनसे अपेक्षाएँ व्यक्त कीं।


एक संस्था से दूसरी संस्था में स्थानांतरित एवं सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सरस कुमार साहू (से.नि., प्र.पा., माध्य. शाला चारगांव)  श्री निशित सोम (सहा.शि., प्रा.शा. मटियाबाहरा) का स्वागत किया एवं श्री साहू को विद्यालय परिवार द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। उनके शिक्षा क्षेत्र में दिए योगदान को स्मरण करते हुए कई शिक्षक व पालकों ने भावनात्मक उद्बोधन प्रस्तुत किए, 

         प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुआ। विद्यार्थियों द्वारा समुदाय का एकजुट संदेश देते प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।


इस मौके पर अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में दोनों संकुलों की एकता एवं सहभागिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षक–समुदाय संबंधों को सुदृढ़ बनाते हैं तथा बच्चों की शिक्षा, अनुशासन, नैतिकता एवं सामाजिक व्यवहार को बेहतर दिशा प्रदान करते हैं।

सभी शिक्षकों को उनके दायित्वों के प्रति शुभकामनाएँ दी गईं।

विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, पालकों, ग्रामीणजनों एवं सहयोगी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसाद के साथ किया गया।


इस अवसर पर दोनों संकुलों के समस्त शिक्षक, SMC अध्यक्षगण, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं बच्चे उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !