नगरी को मिली लाइब्रेरी की सौगात : कलेक्टर अविनाश मिश्रा की पहल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब और होगी आसान
उत्तम साहू
नगरी। नगर पंचायत नगरी के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं वर्षों से राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होकर उपलब्धियाँ तो अर्जित करते रहे हैं, लेकिन अध्ययन संसाधनों और उचित वातावरण के अभाव में उनकी सफलता का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है। युवाओं की इसी समस्या को समझते हुए धमतरी जिले के युवा और गतिशील कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने एक सराहनीय पहल की है, जिससे पूरे नगरी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ गई है।
नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-7 स्थित सामुदायिक भवन के पास नवनिर्मित लाइब्रेरी भवन का आज भव्य शुभारंभ किया गया। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान फीता काटकर इस बहुप्रतीक्षित लाइब्रेरी का विधिवत लोकार्पण किया।
कलेक्टर मिश्रा की इस दूरदर्शी पहल से नगरी जैसे आदिवासी वनांचल क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयुक्त वातावरण, अध्ययन सामग्री और शांत पुस्तकालय का लाभ मिलेगा। यह वही क्षेत्र है जिसने पूर्व में भी राज्य और केंद्र को अनेक योग्य प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं। नई लाइब्रेरी के प्रारंभ होने से युवाओं की सफलता के अवसरों में निश्चित ही वृद्धि होगी।
कलेक्टर अविनाश मिश्रा न केवल शिक्षा पर ध्यान दे रहे हैं, बल्कि क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। आगामी दिनों में नगरी के युवाओं को बॉक्स क्रिकेट मैदान की भी सौगात मिलने वाली है, जिसकी तैयारियाँ तेजी से चल रही हैं। इस खबर से खेल प्रेमी युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
लाइब्रेरी का उद्घाटन होते ही छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। जिन विद्यार्थियों को पंजीयन कराना हो, वे सीधे लाइब्रेरी भवन पहुंचकर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा एवं वार्ड पार्षद चेलेश्वरी साहू ने जिला कलेक्टर के इस महत्वपूर्ण और जनोपयोगी प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया है। जनप्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि कलेक्टर के नेतृत्व में शिक्षा, खेल और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से आदिवासी अंचल तीव्र गति से प्रगतिशील बनेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथिगण:
पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय किसान मोर्चा मंत्री पिंकी शिवराज शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, सिरसिदा सरपंच नर्सिंग मरकाम, लोक निर्माण सभापति अश्विनी निषाद, देवचरण ध्रुव, विनीत कोठारी, चेलेश्वरी साहू, अलका साव, राजा पवार, डागेश्वरी साहू, अंबिका ध्रुव, असकरण पटेल, शंकर देव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नगर पंचायत के CMO यशवंत वर्मा, इंजीनियर परमेश ध्रुव, दुर्गेश साहू, राजेंद्र साहू, पुष्कर पाटील तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

