ट्रैक्टर ने ली युवक की जान, हादसे के बाद चालक फरार – नवापारा में दिल दहला देने वाली घटना
राजिम/ नवापारा क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। ग्राम सोनसिल्ली का 45 वर्षीय युवक केशव साहू बाइक से नवापारा की ओर जा रहा था। शाम करीब 5:30 बजे जैसे ही वह ग्राम छाटा के पास पहुँचा, उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसी बीच पीछे से रफ्तार से आ रहा ट्रैक्टर उस पर चढ़ गया।
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि हादसा इतना अचानक हुआ कि केशव को बचने का कोई मौका ही नहीं मिला। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। गंभीर हालत में केशव को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोबरा नवापारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी। रविवार सुबह पोस्टमार्टम उपरांत केशव का शव परिजनों को सौंप दिया गया। अचानक हुए इस हादसे ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। परिवारजन गहरे सदमे में हैं।
इधर पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में लग गई है। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ और घटनास्थल से सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।

