धमतरी..पूर्व विधायक के परिवार पर एसीबी–EOW का छापा, शहर में मचा सनसनी
उत्तम साहू
धमतरी में रविवार की सुबह मानो किसी थ्रिलर फिल्म की शुरुआत हो गई। शहर की शांति उस वक्त टूट गई, जब एसीबी और EOW की संयुक्त टीम अचानक कांग्रेस के पूर्व विधायक के परिवार से जुड़े केतन दोषी के घर पहुंच गई। महालक्ष्मी ग्रीन्स स्थित निजी आवास पर करीब 10 अधिकारियों की टीम, जिनमें महिला अफसर भी शामिल, ने दस्तक दी तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के मुताबिक, यह बड़ी कार्रवाई छत्तीसगढ़ में चल रहे डीएफ और आबकारी घोटाले की व्यापक जांच का हिस्सा है। राज्यभर में आज कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है, और धमतरी की यह रेड उसी कड़ी का सबसे चर्चित मोड़ बन गई है।
सुबह-सुबह पहुंची जांच टीम कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की तलाशी ले रही है। एसीबी के डीएसपी खुद मौके पर मौजूद हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला कितना गंभीर है।
शहर भर में चर्चा का दौर तेज है
कौन-कौन आ सकता है जांच के दायरे में?
क्या और भी नाम सामने आने वाले हैं?
या किसी बड़े खुलासे की तैयारी है?
धमतरी की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह बस एक ही खबर..."किसके घर रेड पड़ गई… और क्यों?"
इस हाई-प्रोफाइल छापेमारी ने पूरे शहर का तापमान बढ़ा दिया है!

