भखारा में अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू का ओबीसी समाज द्वारा भव्य स्वागत
उत्तम साहू दिनांक 23-11- 2025
धमतरी/ भखारा- स्टेट बार काउंसिल ऑफ छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सदस्य अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू के भखारा आगमन पर ओबीसी समाज के द्वारा हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं अग्रजजनों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया तथा शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में टिकेश्वर साहू, डोमार साहू, सडानंद साहू, बिसौहा साहू, होमेंद्र साहू, विजय गोस्वामी अधिवक्ता यशवंत साहू एवं उपस्थित वरिष्ठ जनों ने अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू के निर्वाचित होने को जिले के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि पहली बार धमतरी जिले से स्टेट बार काउंसिल का सदस्य चुना जाना पूरे समाज के लिए सम्मान की बात है।
स्वागत से अभिभूत अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने कहा
“मैं ओबीसी समाज के इस स्नेह, विश्वास और सम्मान के लिए कृतज्ञ हूं। यह सम्मान मेरे लिए ऊर्जा का कार्य करेगा। मैं वकालत पेशे, अधिवक्ताओं के हित तथा समाज के उत्थान के लिए पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करता रहूंगा। आप सबका सहयोग मेरे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि स्टेट बार काउंसिल में जिला धमतरी एवं छत्तीसगढ़ के सभी अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु वे प्रतिबद्ध हैं और समाज की उम्मीदों पर खरा उतरना ही उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा।
अवसर पर सीनियर वरिष्ठ अधिवक्ता यशवंत साहू सतवंत महिलांग,ओबीसी नेता टिकेश्वर साहू,ओबीसी संयोजन समिति भखारा ब्लॉक अध्यक्ष श्री षडानंद साहू,गुरु यशवंत साहू, डोमार सिंह साहू,बिसौहा राम साहू, सेवानिवृत शिक्षक बी आर साहू,पूर्व सरपंच मोहिनी साहू, परिक्षेत्रीय साहू समाज सेमरा बी के अध्यक्ष होमेंद्र साहू, विजय गोस्वामी, अधिवक्ता बलदाऊ साहू,अधिवक्ता हेमंत साहू, जोहत निषाद,तरुण कुमार साहू,रविशंकर पटेल,पालेश साहू,रामकृष्ण साहू ,रामकुमार साहू आदि शामिल हुए।

