तेज रफ्तार कार ने छीनी दो भाइयों की जिंदगी, तीसरा भाई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा
महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। दुर्घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सरायपाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने एक ही परिवार से दो बेटों को छीन लिया, जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल है।

